The action now moves to the Westpac Stadium in Wellington for the 5th and final match of the One Day International series between India and New Zealand. The 4th ODI saw New Zealanders finally come to their own. Their bowling rattled team India and bundled out the Indian batsman for a paltry 92 runs. Predicted playing XI for 5th ODI: Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Shubman Gill, Ambati Rayadu, MS Dhoni, Kedar Jadhav, Hardik Pandya, Bhuvneshwar Kumar, Kuldeep Yadav, Khaleel Ahmed, and Yuzvendra Chahal.
#IndiavsNewZealand #5thODI #Predicted XI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब वनडे सीरीज अपने अंजाम की तरफ पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच 3 फरवरी को वेलिंग्टन में सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा। इससे पहले चौथे वनडे मैच में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, भारत पहले तीन वनडे मैच जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा चुकी है, लेकिन फिर भी उम्मीद है कि टीम इंडिया आखिरी मैच जीतकर सीरीज का अंत अच्छा करना चाहेगी, संभावित टीम- रोहित शर्मा, शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल और खलील अहमद